संतोष आदर्श विद्या मंदिर आपका हार्दिक आभार प्रकट करता है आपका सहयोग और विश्वास ही हमारा संबल है बच्चे उर्वरभूमि पर लहलहाती फसल है यही कारण है कि संस्था से पास आउट्स स्टूडेंट्स मेडिकल स्ट्रीम में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ़, पैरामेडिकल क्ष्रेत्र सहित राजस्थान एवं देश के अति प्रतिष्ठित AIIMS में राष्ट्र सेवा कर रहे हैं । टॉप क्लास इंजीनयिर्स, चार्टेड अकाउंटेंटस, कम्पनी सेक्रेटरीज, सेना की तीनों विंगस, पुलिस ,पैरामिलेट्री फोर्सेज, शिक्षा विभाग, बैंकिंग, न्यायपालिका, राजस्व विभाग,लेखा शाखा, कृषि विभाग, पशुपालन, डेयरी उत्पाद सहित अन्य अनेक महत्वपूर्ण विभागों में कार्य कर रहें हैं यानि कि ऐसा कोई विभाग नहीं है जिसमें सन्तोष रत्न अथवा सन्तोष कन्या रत्न कार्यरत न हो । हमें आप पर गर्व है ।
स्वस्थ नागरिकों का निर्माण, शैक्षिक प्रक्रियाओं में समयानुकूल परिवर्तन, राजनैतिक एवं सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति, समाज की संस्कृति का संरक्षण , व्यावसायिक और औद्योगिक प्रगति में सहायक, आदर्शों, मूल्यों, आचार-विचारों, परम्परा आदि का अपने छात्रों के जीवन का अंग बनाने का प्रयास, मानवीय मूल्यों का विकास, भविष्य की चुनौतियों से मुकाबला करने योग्य व्यक्तित्व बनाने का प्रयास हमारी प्रथम प्राथमिकता है । धन्यवाद !