तृतीय रक्त दान शिविर
आदर्श विद्या मंदिर संस्थान में 14 अक्टूबर को आयोजित तीसरे रक्तदान शिविर का पोस्टर मंगलवार राजकीय अस्पताल में बीसीएमओ डॉ. एसएस दिवाकर ने जारी किया। बीसीएमओ ने स्वस्थ .व्यक्तियों से रक्तदान करने का आह्वान किया। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. शिवदान राम इनाणियां ने रक्तदान की महत्ता बताई। संस्था के जगदीश रुणवाल ने अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्तदान किसी व्यक्ति के जीवन को बचाने में सहायक हो सकता है। शिविर का आयोजन सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक जसनगर रोड स्थित न्यू कैंपस में होगा। इस अवसर पर नर्सिग ऑफिसर सुनील कुमार कांकाणी सहित कई लोग उपस्थित थे।